आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का वांछित आरोपी को कोतवाली देहात की पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 7,12,2022 कोथाना को0 देहात पुलिस ने आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के वांछित अभियुक्त अमरजीत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने वादी जगराम वर्मा की पुत्री को आत्महत्या करने के लिये प्रेरित किया था। जिससे वादी की लड़की ने प्रताड़ना से तंग आकर कुए में कूदकर आत्महत्या कर लिया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. अमरजीत वर्मा पुत्र रामकरन वर्मा नि0 सोनबरसा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-572/22, धारा- 305,504 भादवि थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
नि0 महिमानाथ उपाध्याय मय टीम।