गाड़ी का शीशा तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी
भतीजी के जन्मदिन समारोह में एक धर्मशाला गया हुआ था परिवार
बहराइच l भतीजी के जन्मदिन समारोह में गए युवक की कार का शीशा तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा जेवरात व नकदी चोरी कर लिया गया। परिवार समारोह में शामिल होने के लिए अपनी कार लेकर एक धर्मशाला गया हुआ था । जहां बाहर उसने गाड़ी खड़ी कर दी थी । गौरतलब हो कि खाना दरगाह अंतर्गत बक्शी पुरा नई बस्ती निवासी सर्वेश कुमार आजाद पुत्र दयाराम की भतीजी का जन्मदिन समारोह डालमिया धर्मशाला में बीते सोमवार को रात्रि में था। सभी लोग अपनी गाड़ियां बाहर खड़ी करके कार्यक्रम के अंदर चले गए तभी मौका पाकर चोरों ने एक कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे नगदी जेवरात चोरी कर लिया। चोरों ने कार से 22000 नगद ,एक सोने का झाला, 2जोड़ी पायल, चांदी का कड़ा, एटीएम कार्ड, इअर पैड व अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने मामले में एक युवक पर शक जाहिर करते हुए घटना की तहरीर थाना दरगाह में दी है l