*अपरिचितों को परिचित बनाकर योग द्वारा दे रहे स्वास्थ्य- योग आचार्य धर्मेंद्र प्रजापति*
गोरखपुर- पिछले तीन माह से गोरखपुर में महन्त दिग्विजयनाथ पार्क व पन्त पार्क में जाकर सभी अपरिचितों को परिचित बनाकर योग द्वारा संदेश देने का कार्य योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी कर रहे हैं। शुभारंभ में निरंतर दो माह तक पार्कों में जाकर सिर्फ 2 महिलाओं को योग की जानकारी देते रहे फिर कुछ दिनों तक टैकण्डो के बच्चों को bhi प्रशिक्षण दिए। ऐसे धीरे-धीरे लोग जुड़ते गए और आज दोनों क्लासो में 40 से अधिक पुरुष महिला को सुबह 4:00 बजे से 9:00 बजे तक निशुल्क निस्वार्थ सेवा भाव से ऋषियों के द्वारा दिए गए अमूल्य योग रहस्य ज्ञान को प्रार्थना से शुभारंभ करके विभिन्न योग आसन प्राणायाम ध्यान व आयुर्वेद एक्यूप्रेशर की जानकारियां अपने विचारों के माध्यम से संप्रेषित करने का कार्य कर रहे हैं। जिसमे कईयो ने एरोबिक्स योग कर अपना 5 से 10 किलो वजन भी कम किया।
योग में अद्भुत शक्ति का अनुभव करके उस शक्ति को सबके अंदर जगाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे कोई बीमार रोगी हो ही न और जो रोगी हो वो योग द्वारा ठीक हो उन्होंने सभी जनमानस को टहलते देखकर कहा कि सालों से चलकर,दौड़कर , और बोलकर थक गए हो तो आओ योग के शरण में बैठकर देखो सारा समाधान दिखेगा तन भी स्वास्थ्य मन भी स्वास्थ्य और आपका दिनचर्या भी स्वास्थ्य होगा।
इससे पहले जनपद कुशीनगर में कोरोना काल से अब तक वहां 87 शिविर, 70 से अधिक विद्यालयों में कुल हजार से अधिक योग क्लास भी ओम फिटनेस योगा गोरखपुर व युवा भारत योग शिविर लगाकर तथा महिलाओं के लिए योग आयुर्वेद नारी सशक्तिकरण अभियान बनाकर क्लास अब तक ले चुके हैं और योग सन्देश को लेकर 16 जनपदों में भी योग प्रशिक्षण के लिए प्रवास कर चुके हैं । इनका एक ही लक्ष्य कि आइए हम सभी मिलकर भारत और विश्व को निरोग तथा शांतिपूर्ण बनाएं।
योग कक्षा में उपस्थित नीलू जी, किरण जी, मीना जी, राजेश जी, पवन उजाला जी, चंदन जी, आदित्य जी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक अशोक सिंह जी , भुनेश्वर जी, विनोद कुमार जी, राजेश सिंह, अमरीश रावत जी, इत्यादि सभी अपनी वजन को कम कर योग कर प्रसन्नता जताई।