ब्रेकिंग न्यूज़
साइड के चक्कर में हुआ एक्सीडेंट पैदल सवार को चोट
तहसील रिपोर्टर
यज्ञराज मौर्य
धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत कटौली मार्ग रुद्रपुर सालिम गांव के पास हुआ एक्सीडेंट जिसमें गांव निवासी चेतराम मौर्य को हल्की चोट आई है लेकिन मोटर सवार को गंभीर चोट आ गई है साइड का ध्यान ना देते हुए चलने से एक्सीडेंट का अंजाम हो गया है स्थानीय लोगों की मदद से हमको रोड के किनारे बिठाया गया और मोटरसाइकिल चालक रायपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है जिसका मोटरसाइकिल नंबर यूपी 31 BD 3141 है