बाबा बिहारी इंटर कॉलेज के परिसर में रविवार को उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन के तत्वाधान में स्वालम्बी भारत मिशन की बैठक सम्पन्न हुई, ।

बाबा बिहारी इंटर कॉलेज के परिसर में रविवार को उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन के तत्वाधान में स्वालम्बी भारत मिशन की बैठक सम्पन्न हुई, ।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
करमा! स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत भरकवाह स्थित बाबा बिहारी इंटर कॉलेज के परिसर में रविवार को उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन के तत्वाधान में स्वालम्बी भारत मिशन की बैठक सम्पन्न हुई,
बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पूर्व विधायक तीरथराज ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में गाँव और किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरुकता के लिए सभी को एक मंच पर आना चाहिए, आज चाहे गाँव का किसान हो या खेत खलिहान से जुड़ा कोई भी उद्यम हो, सभी दूसरे के सहारे रहकर सर्वांगीण विकास की मुख्य धारा से अलग थलग पड़े हैं, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए, आज शासन द्वारा गाँवों के लिए जितनी विकासीय योजनाएं चलायी जा रहीं हैं, जानकारी एवं आत्मनिर्भरता के अभाव में योजनाओं का लाभ बिचौलिए उठा रहे हैं, किसान मेहनत करने के बाद भी सही लाभ से बंचित है, पूर्व विधायक ने इसके लिए ब्लॉक स्तर पर एफ पी ओ किसान उत्पादक संघ के गठन पर विशेष चर्चा किया, इसके पंजीकरण के लिए मुख्य वक्ता रुपेन्द्र चतुर्वेदी ने विस्तृत जानकारी दिया, जिला सलाहकार समिति के सदस्य एवं तेजस्वी संगठन के संस्थापक ई. प्रकाश पांडेय ने एफ पी ओ के कार्य व इसके द्वारा किसानों के हित में कराये जाने वाले कार्य पर विधिवत प्रकाश डाला, कार्य क्रम की अध्यक्षता बुद्धि नाथ यादव ने किया, इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक गोपाल सिंह वैद्य, मरकर्णिका देवी, भगवती शुक्ल, अभय कान्त दूबे, सूर्य मणि त्रिपाठी, आनन्द गुप्ता, अशोक गोस्वामी, राजेश मिश्रा, संतोष पटेल, विनोद चौबे, धर्मेन्द्र सिंह, विनोद यादव अनेकों लोग उपस्थित रहे!

Related posts

Leave a Comment