89.6ज्ञान स्थली एफएम से गांव और शहरों में खुशी की माहौल।

89.6ज्ञान स्थली एफएम से गांव और शहरों में खुशी की माहौल।

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर है उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद से जहां रेडियो स्टेशन की शुवात होने से पहले जनपद में खुशी का माहौल छा गई है सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली कालेज सदा से ही इतिहास रचने के लिए प्रसिद्ध रहा है जब गोंडा में कोई भी लड़कियों का कॉलेज नहीं था तब उस समय स्वर्गीय डॉक्टर श्रीमती कृष्णा सिन्हा ने मात्र 3 छात्राओं से एक गर्ल्स कॉलेज नारी ज्ञान स्थली का नाम देकर प्रारंभ किया था आज अपनी शिक्षा अनुशासन में अच्छे परिमाण के लिए पूरे जनपद में माना जाता है

आज के आधुनिक समय को देखते हुए एक बार गोंडा जनपद वासियों ने रेडियो स्टेशन की आवश्यकता महसूस की तो उनके पुत्र डॉक्टर दीपेन सिन्हा 89. 6 एफएम की नीव रखा
और शुभारंभ के पहले ही गोंडा वासियों में खुशी का माहौल दिखा और सब भाव विभौर हों गए

एफएम का मुख्य उद्देश्य सभी जरूरत जानकारी से लेकर खेलकूद मनोरंजन अति आवश्यक सूचनाएं गांव गांव घर-घर पहुंचाना है

Related posts

Leave a Comment