पूर्व प्रधान के अथक प्रयास से हुई जमीन मुक्त

पूर्व प्रधान के अथक प्रयास से हुई जमीन मुक्त

जमीन मुक्त कराते हुए तहसील के अधिकारी

बहसूमा। बहसूमा नगर क्षेत्र के गांव सदरपुर के पूर्व प्रधान के अथक प्रयास के चलते तहसील के अधिकारी व पुलिसफोर्स के साथ ग्राम पंचायत की भूमि पर हो रहे कब्जे को मुक्त कराया। जिसमें तहसील के अधिकारी ने पैमाईश कर जमीन चिन्हित कर निशान लगाकर खम्बे लगा दिये। बताते चलें कि गांव सदरपुर के पूर्व प्रधान नैपाल सिंह ने बताया कि खसरा सख्या 34 पर कुछ लोगो द्वारा कब्जा कर रखा था। जिसकी शिकायत पूर्व प्रधान द्बारा की गई थी। जिसमें तहसील के अधिकारी कानूनगो व लेखपाल प्रवीण कुमार मौके पर पुलिसफोर्स को साथ लेकर जमीन की पैमाईश की। जिसमें सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जा को मुक्त कराया। और उसमें एक बोर्ड लगा दिया। जमीन के चारो और खुन्टी भी लगा दी। तहसील के अधिकारीयों ने ग्रामीणों से कहा कि यदि इस जमीन पर कोई छेडछाड करता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment