Lucknow……….RN…news…….nabi ahmad,, mohit…… Ki.. Riport……….,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, लखनऊ के खदरा क्षेत्र में गरीबों की हमदर्द,आइशा पाली क्लिनिक,जहां अमीर हो चाहे गरीब सबका होता कम पैसों में इलाज,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, बढ़ते हुए कदमों को रोकते हैं लोग, जहां एक तरफ अपन मेहनत लगन और इमानदारी से मीना पाण्डे आएशा क्लिनक चला रही 2 साल से वहीं मीना पाण्डे गरीबों की हमदर्द भी है लोगों को अपने परिवार की तरह समझे वाली मीना पाण्डे वहीं मीना पाण्डे का कहना है के यहां पर सभी रहने वाले व्यक्ति का पूरा ध्यान रखतें हैं यदि किसी व्यक्ति पास पैसे नहीं होते हैं तो दवाई के पैसे नहीं लिए जाते वहीं मरीज को देखने की फीस 100 रूपये है ,,,7,,,,,दिन के 100 लिए जाते हैं यदि किसी व्यक्ति के पास 100 रूपये भी नहीं है तो तोभि उसका इलाज करती है वहीं यहां के लोगों का कहना है ये डाक्टर भगवान का रुप जो हम लोगों के मसीहा बनकर आई है यहां के लोगों का येभि कहना जबसे आएशा क्लिनक खुल गया तबसे हम गरीब लोगों को और कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है ,। डाक्टर साहब को जब बुलाया जाए तब ये मरीज को देखने पहुंचती है इनके हाथों में भगवान ने एक वरदान दिया है जिस्से मरीज ठीक हो जाता है अच्छा होकर अपने परिवार के पास अपने घर जाता है वही कुछ लोग आइशा क्लिनिक के बारे गलत बोलते है एक कहावत है मेहनती लोग जब आगे बढ़ते हैं तो लोग पीछे करने में अपनी कोशिश करते,पर जब मीना पाण्डे जी के साथ गरीबों की दुवाएं साथ है तो उनके आगे बढ़ते हुए कदमों कोई रोक नहीं सकता है,मीना पाण्डे गरीबों व हर व्यक्ति के लिए हर मही एक कैम्प भी लगवाती जिस्से लोगों को परेशानियां नहीं उठाना पड़ती है ,और लोग हर जांचें करते हैं कमसे कम पैसों में लोगो का इलाज किया जाता है वही सभी मरीज से अच्छा व्यवहार हर व्यक्ति को अपने परिवार का एक हिस्सा समझने वाली ये है मीना पाण्डे,,,,,,,,,आइशा,,,,,पाली क्लिनिक,,,,,,सीतापुर रोड,,,,,,, लखनऊ से मोहित राठौर,,,,नबी अहमद,,,,,,, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज,, चैनल
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...