कन्टेनर ट्रक ने मारी कार में जोरदार टक्कर, दो व्यक्ति घायल
क्षतिग्रस्त कार व मौके पर खडी पुलिस
बहसूमा। नगर के मोहल्ला बसी झुनझुनी बाईपास तिराहे पर बिजनौर की और से आ रहे एक कन्टेनर ट्रक ने शादी से लौट रहे एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनो वाहनों को पुलिस ने एक साईड कर रोड जाम खुलवाया। समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर नहीं गई थी। गुरूवार को मेरठ से शादी करके लौट रहे बहसूमा क्षेत्र के कस्बा रामराज निवासी जसबीर पुत्र प्यारे सिंह उम्र 65 वर्ष व जसवीर पुत्र राजाराम अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही बहसूमा कस्बे के बाईपास तिराहे पर पहुंचे तो बिजनौर की और सै आ रहे कन्टेनर ट्रक चालक ने अनियंत्रित होकर कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार दोनो लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नगर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनो वाहनों को एक साईड कर रोड जाम खुलवाया। थाना प्रभारी निरीक्षक महाबीर सिंह ने बताया कि दोनो वाहनों को कब्जे में ले लिया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की तहरीर नहीं आई है। तहरीर आते ही कार्यवाही की जाएगी।