*महिला अस्पताल से ढाई साल की बच्ची हुई गायब अस्पताल में मचा हड़कंप जांच में जुटी पुलिस*

*महिला अस्पताल से ढाई साल की बच्ची हुई गायब अस्पताल में मचा हड़कंप जांच में जुटी पुलिस*

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी
ब्यूरोचीफ गोण्डा

खबर गोंडा जनपद से हैं जहां पर जिला महिला अस्पताल में ढाई साल की बच्ची हुई गायब अस्पताल में मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल मैं जुटी जानकारी मिलते ही सीओ सदर नगर मजिस्ट्रेट भारी संख्या में पुलिस तैनात खोजबीन की जा रही जांच में जुटी पुलिस अगल-बगल की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं आपको बताते चलें कि नगर कोतवाली क्षेत्र बड़गांव बरियारपुर की रहने वाली नेहा गर्भवती महिला डिलीवरी कराने जिला महिला अस्पताल में दूसरी मंजिल बिल्डिंग में वार्ड में कल भर्ती थी आज तबीयत ज्यादा खराब होने पर वार्ड से ऑपरेशन रूम कमरे में ले गए लगभग दिन में 3 बजे अस्पताल की दूसरी मंजिल वार्ड से ढाई साल की बच्ची गायब हुई मचा हड़कंप बच्ची के माता-पिता रिश्तेदार परिजन ने खोजबीन शुरू किया अस्पताल के इधर-उधर और वार्ड में खोजा कहीं पता नहीं चला तब जाकर पुलिस को दी गई सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुटी अस्पताल के अंदर सीसीटीवी कैमरे खराब है अस्पताल गेट के अगल-बगल मेडिकल दुकान के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस
विजुअल
*अस्पताल अधीक्षक का की बाइट*
*गायब बच्ची के परिजन की बाइट*

Related posts

Leave a Comment