उ०प्र० सामाजिक व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने पत्रकारों को फूल माला पहनाकर किया सम्मानित

उ०प्र० सामाजिक व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने पत्रकारों को फूल माला पहनाकर किया सम्मानित

 

लखनऊ। मंगलवार को मौलवीगंज स्थित उत्तर प्रदेश सामाजिक व्यापार मण्डल की जिला लखनऊ द्वारा लखनऊ में सम्मानित पत्रकारों को फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश सामाजिक व्यापार के प्रदेश अध्यक्ष अबुबकर इदरीसी ने अखिल भारतीय पत्रकार एसोरिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द मिश्रा को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया वही आ० भा० पत्रकार एसोशिएशन अध्यक्ष राकेश शर्मा व जर्नलिस्ट वेलेफयर सोसाइटी के लखनऊ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष संजय सक्सेना ,सगंठनमत्री मोनू राजपूत आ० भा० पत्रकार एसोशिएशन उपाध्यक्ष राजपूत ,महासचिव जितेश श्रीवास्तव,नवी अहमद आदि को फूल माला व पत्रकारों का शस्त्र लेखनी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

पत्रकार सम्मान समारोह में तमाम व्यापारी नेता जहीर मुनीहार जिला अध्यक्ष,प्रदेश प्रवक्ता मो० फैफ,सयुक्त सचिव अहमद फरीदी समेत तमाम व्यापारी मौलवी गंज के उपस्थित रहे।………… india news 📰 Nabi ahmad ripotar

Related posts

Leave a Comment