यातायात माह नवंबर के अंतिम दिन छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों से जागरूक किया गया।
बहराइच यातायात माह नवंबर के अंतिम दिन श्याम लाल इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य शिव कुमार पाठक के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में बताया और समझाया जिस पर जयप्रकाश सिंह छात्र छात्राओं से कहा अपने घर पर अपने भाई से कहें घर से निकलने से पहले हेलमेट का प्रयोग करें जिससे आप सुरक्षित रह सकें और घर तक सही सलामत पहुंचे इस पर कई छात्र-छात्राओं में गीत प्रस्तुत किया वह यातायात के बारे में बताया वाह स्कूल के छात्र छात्राओं को जागरूक कर यातायात के नियमों को पूर्ण रूप से अपनाएं और वाहन तेज गति से ना चलाएं, सड़क पर घेरा बनाकर ना चले, मोबाइल का फोन करते समय वाहन ना चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं, जिससे किसी किस्म की दुर्घटनाग्रस्त होने से आप सुरक्षित रह सके। इस दौरान उप निरीक्षक शशीकांत कौल, आरक्षी दिनेश चौहान, आरक्षी रवि कुमार, सहायक प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद मिश्रा कार्यक्रम संचालन दिवाकर मिश्रा एवं आदि लोग मौजूद रहे।