रोडवेज बस की टक्कर से बाईक सवार दम्पति घायल
फोटो परिचय:-मौके पर खडे नागरिक
बहसूमा। नगर के मोहल्ला बसी बाईपास झुनझुनी तिराहे पर कोटद्वार डिपो के बस चालक ने बाइक सवार दंपत्ति में अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दंपति घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का नगर के स्थानीय डॉक्टर के यहां भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर नहीं गई थी। सोमवार को नगर के मोहल्ला बसी झुनझुनी बाईपास तिराहे पर बिजनौर से आ रही कोटद्वार डिपो के चालक ने अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में बाईक सवार चालक परमेश पुत्र विजयपाल व पत्नी नीतू व दादी अगुंरी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने तीनो मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का नगर के स्थानीय डॉक्टर के यहां भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर नहीं गई थी ।कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि अभी तक घटना की तहरीर नहीं आई है। तहरीर आते ही कार्यवाही की जाएगी।