सीतापुर
थाना रामकोट के बीहट गौड गांव का जहा दो सगे भाइयों की निर्मम हत्या
दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या
धारदार हथियारों से प्रहार कर उतारा मौत के घाट
लकड़ी कटान को लेकर पारिवारिक विवाद में हुआ झगड़ा
जिसके बाद दिनदहाड़े की गई दो सगे भाइयों की हत्या
बड़े भाई व उनके बेटो पर हत्या का आरोप।
भारी संख्या में मौके पर पहुंची पुलिस,
घटना को अंजाम देने वाले हत्यारे मौके से फरार
जानकारी मिलते ही घटना स्थल के लिए निकले पुलिस अधीक्षक सीतापुर पूरा मामला थाना रामकोट इलाके के बीहट गौड़ गांव का है