जनपद लखीमपुर खीरी से इस वक्त की बड़ी खबर
बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत गोगावा ग्राम जंगली नाथ
में आज शेर ने मचाया कोहराम दो गायों को बनाया अपना निवाला एक ही घर की दो गायों को आज शेर ने 2:00 बजे शाम को घर के आंगन में बंधी गायों को गन्ने में खींचकर बनाया बनाने वाला जब घर के लोग सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि आंगन में गाय नहीं दिखाई दे तभी इधर-उधर ढूंढने लगे घर के पास गन्ने में ही शेर ने उन गायों को ले जाकर गन्ने में काट दिया यह देख कर घर के लोग काफी ज्यादा परेशान हुए और ग्रामीणों को बताया तब सभी ग्रामीणों ने देखने के लिए वहां पर भीड़ उमड़ी हम आपको बता दें कि वन विभाग की टीम वहां पर गई और गायों के सब देखकर वापस लौट गए ना ही उनको गड्ढा खोद वाकर गढ़ वाया गया नाही वहां पर कोई देखरेख के लिए रोका गया जिससे ग्रामीण बहुत ज्यादा परेशान हैं उनका कहना है कि यह शेर रात में गांव में घुसकर किसी इंसान को अपना निवाला बना सकते हैं जिससे ग्रामीण काफी ज्यादा परेशान है
आप देख रहे हैं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल जिला ब्यूरो देवेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट