अनियंत्रित होकर चीनी का ट्रक पलटा,हादसा होने से बचा
फोटो सडक किनारे पलटा पडा ट्रक
बहसूमा। नगर के समीप स्थित झुनझुनी बाईपास तिराहा पर अनियंत्रित होकर चीनी से भरा एक ट्रक सडक किनारे पलट गया। जिसमें चालक मामूली रूप से घायल हो गया। लेकिन बडा हादसा होने से बच गया। नागरिकों ने चालक को बाहर निकाला और स्थानीय डाक्टरों के यहां भर्ती कराया। ट्रक पलटने से बिजली के खम्बे टूट गये। जिससे बिजली बाधित हो गई। सुबह सवेरे ट्रक में भरी चीनी के बोरे एक तरफ कर ट्रक को सीधा किया। इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नही हो पाई है। बताते चलें कि बुधवार की रात बिलाई चीनी मिल से चीनी से भरा ट्रक सख्या एचआर 55 डब्लू 4727 दिल्ली जा रहा था। जैसे ही नगर के मोहल्ला बसी झुनझुनी बाईपास तिराहे पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में चालक बबलू पुत्र बंसत अनियंत्रित हो गया। जिसमें ट्रक सडक किनारे खड़े खम्बे में जा टकरया और ट्रक पलट गया। जिसमें चालक बबलू मामूली रूप से घायल हो गया। नागरिकों ने उसे बाहर निकलकर स्थानीय डाक्टर के यहां भर्ती कराया। लेकिन कोई बडा हादसा नही हुआ। खम्बा टूटने से नगर बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गुरूवार को ट्रक मालिकों ने चीनी को बाहर निकलवाकर ट्रक को सीधा किया। थाना प्रभारी निरीक्षक महाबीर सिंह ने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नही आई है। तहरीर आते ही कार्यवाही की जायेगी।