गोला(खीरी) 20/11/2022
*सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही वर वधु को मिला आशीर्वाद*
श्री राजेन्द्र गिरि स्टेडियम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ जिसमे गोला विधानसभा के विकासखण्ड कुम्भी से 19 जिसमे(18 हिन्दू व 1 मुस्लिम) व विकासखण्ड बिजुआ से 20 कुल 39 चयनित वर-वधुओं का धार्मिक रीति रिवाज़ो के अनुसार विवाह संपन्न हुआ।
मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के गत शासन द्वारा यह प्रदेश की सर्वधर्म के सम्मान का प्रतीक बनी हुई है।
गायत्री समाज द्वारा पंडित श्री प्रेम शंकर दीक्षित जी के आशीर्वाद से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही विवाह संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया ।
मुस्लिम समाज की वर वधु में साहिबा बानो निवासी परसेहरा का निकाह मुकीम अहमद निवासी बहादरापुर मुस्लिम धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार मौलाना मोहम्मद आदिल द्वारा सम्पन्न हुआ।
उत्तर प्रदेश सरकार की जनहित की सफल योजनाओं में से एक सामूहिक विवाह योजना से प्रदेश के गरीब कन्याओं व वर के विवाह संस्कार उनके धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार कराए जाते है। इस योजना के अंतर्गत कन्या के खाते में शासन से आर्थिक सहायता के रूप में 35000 रुपये कन्या के खाते में हस्तांतरित की जाती है, 10 हज़ार की धनराशि के वर वधु को उपहार 6 हज़ार रुपये प्रति वर वधु के विवाह संस्कार में व्यय किया गया। इस तरह कुल 51000/- रुपया प्रति वर वधु को शासन की ओर से प्रदान किया जाता है।
बिजुआ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र भूषण जी, श्री रामगुलाम पांडेय जी, श्री तोताराम पूर्व प्रधान गोविंदापुर, प्रधान गोपालापुर श्री पवन राज क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री रामकुमार गौतम गोला बार एसोसिएशन अध्यक्ष।
खण्ड विकास अधिकारी बिजुआ श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, कुम्भी श्री प्रदीप कुमार चौधरी जी, कुम्भी सहायक विकास अधिकारी(समाज कल्याण- गोला) श्री अमर राना जी, कुम्भी से ग्राम पंचायत अधिकारी श्री अंकित श्रीवास्तव, श्री राजीव श्रीवास्तव, श्रीमती रुचि पांडेय, श्रीमती शैलवी वाजपेयी, ग्राम पंचायत अधिकारी श्री ललित वर्मा जी, बिजुआ से ग्राम पंचायत अधिकारी श्री आशुतोष सिंह जई, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री प्रताप सिंह राना, ग्राम विकास अधिकारी श्री सतीश चंद्र, ग्राम विकास अधिकारी श्री अरविंद कुमार, सहायक विकास अधिकारी(समाज कल्याण) श्री प्रेम कुमार जी उपस्थित रहे।