108एंबुलेंस में ही बच्चे ने लिया जन्म

108एंबुलेंस में ही बच्चे ने लिया जन्म

श्रावस्ती जनपद में विकास खण्ड इकौना में रिंकी देवी पत्नी बालकराम ग्राम कैलाशपुर को प्रसव पीड़ा होने पर 7839738976नंबर से 108पे फोन किया गया श्रावस्ती जिले के सीएचसी इकौना की एंबुलेंस संख्या यूपी 32बीजी9514 तत्काल मरीज के घर पहुंच कर मरीज को अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में अचानक प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी जिससे एंबुलेंस में तैनात ईएमटी राकेश सिंह एवं पायलट श्रीधर मिश्रा ने परिवार वालो को सांत्वना देते हुए एंबुलेंस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया इसके बाद एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराने के पश्चात प्राथमिक उपचार करते हुए सीएचसी इकौना में दोनो को भर्ती कराया जहां जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ है

Related posts

Leave a Comment