धूमधाम के साथ हुई भगवान शिव के पारद स्वरूप की स्थापना
– उत्तर भारत के प्रसिद्ध संत व भगवान श्री हनुमान जी के परम भक्त धर्मवीर सिंह भगत जी के पावन सानिध्य में श्री रामचरित मानस के अखण्ड़ पाठ का हुआ आयोजन
– फखरपुर गांव में विभिन्न राज्यों से आये सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किये भगवान शिव के पारद स्वरूप के दर्शन, हवनकुंड़ में डाली विश्व के कल्याण के लिए आहुतियां
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जनपद बागपत के फखरपुर गांव में भगवान शिव के पारद स्वरूप की स्थापना भगवान श्री हनुमान के परम भक्त व श्री श्री 1008 चक्रवर्ती महामण्ड़लेश्वर अनन्त श्री विभूषित सतपुरूष श्री बाबा बुद्धदास जी खिचड़ी वाले महाराज और श्री श्री 108 सतगुरू महाराज श्री बाबा प्रयाग दास जी के परम शिष्य धर्मवीर सिंह भगत जी के पावन सानिध्य में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ की गयी। इस अवसर पर बाबा बुद्धदास जी महाराज और बाबा प्रयागदास जी महाराज को नमन कर श्री रामचरित मानस के अखण्ड़ पाठ और हवन का आयोजन किया गया और देश की उन्नति, विश्व के कल्याण और शांति के लिए प्रार्थना की गयी। हवन के उपरान्त लगे भण्ड़ारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजक चौधरी वीरसैन सिंह भगत जी ने आने वाले समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आये सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के पारद स्वरूप के दर्शन किये। इस अवसर पर हनुमान जी के परमभक्तों में शुमार रणवीर सिंह ने भगवान शिव के पारद स्वरूप की महत्ता से लोगों को अवगत कराया। कार्यक्रम में प्रवीण तोमर सिरसली, राजकुमार चौहान, वीरपाल शिकोहपुर, शोकेन्द्र पहलवान, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, योगेन्द्र कुमार डीपी, आकाश कुमार ठेकेदार, बिट्टू डीटीसी, विक्की किसान इण्टर कॉलेज लालूखेड़ी, रजनीकान्त, हिमांशु चौधरी, यतिन चौधरी, इशांत चौधरी, आर्यन चौधरी, हनु चौधरी, रूद्र उर्फ भोला चौधरी, दर्शिका चौधरी, मिष्टी चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।