ब्रेकिंग लखनऊ
लखनऊ व्यापारी अकील ने लगाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार
लखनऊ का नामी बिल्डर नदीम उसका साला शेखू और फैक्ट्री में करने वाले नौकर के द्वारा मारपीट का लगाया आरोप अकील का कहना फैक्ट्री में बंद कर मुझे मारा मेरा यह मशीन मेरा सामान मेरा डाला सब कुछ मेरा जप्त कर लिया जब मैं मांगने जाता हूं तो मुझे जान से मारने की धमकी मिलती है बात करें तो फैक्ट्री को चलाने वाला शेखू अपने बहनोई नदीम बिल्डर के द्वारा अकील नामक व्यापारी का समान किया जप्त डाला यूपी 32 जी 4298
खाला बाजार थाने मे दीया एप्लीकेशन
बिल्डर से लगातार परेशान हो रहा है
अकील नामक पीड़ित पहुंचा योगी दरबार
वीडियो हुआ वायरल
पीड़ित का नंबर- 933545240