*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
*सादर वन्दे मातरम*
*भारत विकास परिषद शाखा बहराइच ने आज परिषद परिवार की सदस्या श्रीमती मंजू निगम जी के विद्यालय आर आर एस्पायर अकादमी लखनऊ रोड में बहराइच के दंत विशेषज्ञ एवं परिषद परिवार के सदस्य डॉ आनन्द केसरवानी जी और डॉ स्वाति त्रिवेदी जी के द्वारा बच्चों का दंत परीक्षण किया गया जिसमे बच्चो के दांतो का वृहद परीक्षण किया गया तथा बच्चो को अपने दांतों की देखभाल के लिए विस्तार पूर्वक बताया गया ।*
इस दंत परीक्षण के बाद डा स्वाति द्वारा सभी बच्चो को ठीक से दांत साफ करने की तकनीक भी बताई ।
*परिषद द्वारा एक पत्रक भी बच्चों को वितरित किया गया जिसमे दांतो की देखभाल के लिए उपयोगी सुझाव दिए गए हैं। इस दंत कैंप में लगभग 56 बच्चो का परीक्षण किया गया और उन्हें दांतो की देखभाल को लेकर गाइड किया गया ।*
*इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष श्री अनिल गोयल जी, मीडिया प्रभारी और कार्यक्रम संयोजक अभिषेक गुप्ता और डा प्रियंका सिंह ,श्री सत्य प्रकाश जायसवाल जी, श्री शिवराम यज्ञ सैनी जी, श्रीमती सरोज गोयल जी, श्रीमती मंजू निगम जी आदि लोग उपस्थित रहे।*
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*