*विधायक जी एक बार फिर सुर्खियों में आए*
*इस बार विधायक जी कोतवाल को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं*
*जी हां यह वही विधायक हैं जो पूर्व मे एक दरोगा को जूते मारने की बात फ़ोन पर कह रहे थे ऑडियो सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल*
*भाजपा विधायक राजेश गौतम ने IT सेल कार्यकर्ता को थर्ड डिग्री देने से इंस्पेक्टर पर भड़के वीडियो मे बोले-ये वर्दी पहने हो तो अमानवीय काम करोगे*
*भाजपा विधायक राजेश गौतम कोतवाली पहुंच कर अपना आपा खोए*
*भाजपा विधायक राजेश गौतम ने कोतवाल अनिल कुमार सिंह को देखते ही उन्हें हड़काने लगे।*
*बताया जा रहा है कि विधायक राजेश गौतम ने कादीपुर सीओ शिवम मिश्रा के सामने जमकर लगाई कोतवाल अनिल कुमार सिंह की क्लास*
*कोतवाल अनिल कुमार सिंह देते रहे अपनी सफाई विधायक को लेकिन विधायक कोतवाल की एक भी नहीं सुनी*
*विधायक राजेश गौतम ने कोतवाल अनिल कुमार सिंह को बोले यही आप सीखे हो ट्रेनिंग के समय*
*अब विधायक जी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से होने लगा वायरल*
*पूरा मामला नीचे पढ़ें*
सुल्तानपुर में बीजेपी विधायक शनिवार को कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान वह आपा खो बैठे और कोतवाल को खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान उनके साथ काफी समर्थक भी मौजूद थे। विधायक भाजपा आईटी सेल के कार्यकर्ता को थर्ड डिग्री देने से नाराज थे। मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है।शुक्रवार को भाजपा नेता की बाइक की डिग्गी से 3 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए गए थे। इसी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले में सीओ कादीपुर शिवम मिश्रा ने बताया कि पुलिस निष्पक्ष रूप से जांच कर रही है। हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ जारी है।सीसीटीवी में कैद हो गई थी घटना कोतवाली क्षेत्र के बनके गांव के ओम प्रकाश सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता हैं। शुक्रवार को उनकी बाइक इलाके में सड़क के किनारे खड़ी थी। उन्होंने बाइक की डिग्गी में 3 लाख 50 हजार रुपए भी रखे थे। इस दौरान एक व्यक्ति मौके पर पहुंचा। इसके बाद डिग्गी पर रुमाल जैसी कोई कपड़ा रखकर रुपए निकाल ले गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
देर रात से ही हिरासत में है कार्यकर्ता पुलिस घटना की जांच में जुट गई थी। शक के आधार पर पुलिस शिवम नाम के शख्स को हिरासत में ले लिया। शिवम को भाजपा आईटी सेल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में जल्दबाजी दिखाई। शुक्रवार की देर रात में ही शिवम को पकड़ लिया। जबकि उसका इस घटना से लेना-देना नहीं है। पुलिस ने उसे थर्ड डिग्री दी। इससे उसकी हालत खराब हो गई।शनिवार की शाम को कादीपुर विधायक राजेश गौतम समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए। इस दौरान कोतवाल अनिल कुमार सिंह मिल गए। उन्हें देखते ही विधायक उन्हें हड़काने लगे।कोतवाल से विधायक बोल रहे हैं, “कितने अपराधियों को रखे हो आप? कितने वांछित हैं? शक के आधार पर आप किसी को बांध दोगे? ये वर्दी पहने हो तो क्या इस तरह से अमानवीय काम करोगे? कैसे आम आदमी जाएगा यार । कितनी उमर हो गई आपकी वर्दी पहने हुए। हमारे घर में डिपार्टमेंट है, हम लोग भी हैं, इस तरीके से पहली बार घटना हुई है। बैठाकर आपे बांधे पड़े हो, मारा भी है। अगर नहीं चोरी मिली तो तब आप क्या करोगे। अरे क्या आदेश है, यही आप सीखे हो ट्रेनिंग के समय ।