*आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा, गृह क्लेश से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश कर रहे युवक की पुलिस ने बचाई जान। ताजा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र के तेलियानी कानूनगो गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी भोला नाथ पुत्र लालता प्रसाद नें शुक्रवार की देर शाम गृह क्लेश से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय ले लिया एवं शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या की कोशिश करने लगा। परिजनों की सूचना पर आनन-फानन में पहुंची डायल 112 व स्थानीय पुलिस ने समझा-बुझाकर युवक की जान बचाई तब जाकर परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने बताया कि युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।