विपक्षी को भूमि से बेदखल कर लेखपाल से रुपये की वापसी कराने की मांग

विपक्षी को भूमि से बेदखल कर लेखपाल से रुपये की वापसी कराने की मांग न्यायालय उपजिलाधिकारी के पारित बेदखली आदेश का अभी तक नहीं हुआ अनुपालन, राजस्व कर्मी बेलगाम

 

उपजिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर पीड़ित महिला ने लगाई गुहार

रंजुत तिवारी ब्यूरो

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील व कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम रूदौलिया की निवासिनी एक पीड़ित महिला श्याम कुमारी पत्नी रामतीरथ ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर न्यायालय उपजिलाधिकारी के पारित बेदखली आदेश का अनुपालन कराते हुए विपक्षी गण को भूमि से बेदखल कराने एवं हल्का लेखपाल द्वारा लिये गये तीस हजार रुपये की वापसी कराने की गुहार लगाई है।

पीड़िता श्याम कुमारी पत्नी रामतीरथ निवासिनी ग्राम रूदौलिया ने उपजिलाधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि विपक्षी गण राम सूरत पुत्र भग्गी उर्फ भग्गू व विनोद पुत्र रामसूरत निवासी रूदौलिया द्वारा प्रार्थिनी की भूमि गाटा संख्या 5 स क्षेत्रफल 0.061 हे० स्थित ग्राम अख्तियारापुर में से लगभग 4 डिस्मिल भूमि को टटिया लगाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसमे माननीय न्यायालय उपजिलाधिकारी के प्रश्नगत भूमि से बेदखली के आदेश पारित होने के बावजूद राजस्व कर्मियों द्वारा विपक्षी से मिलकर प्रलोभन अथवा भयवश कब्जा नही हटवाया जा रहा है और उक्त भूमि को खाली कराने के लिए हल्का लेखपाल ने प्रार्थिनी से 30000 हजार रुपये माँगा जिसे प्रार्थिनी ने रुपये दे दिया फिर भी भूमि को खाली नही करवाया जा रहा है। पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर न्यायालय उपजिलाधिकारी के पारित बेदखली आदेश का अनुपालन कराते हुए विपक्षी गण को भूमि से बेदखल कराने एवं हल्का लेखपाल द्वारा लिये गये तीस हजार रुपये की वापसी कराने की गुहार लगाई है।

Related posts

Leave a Comment