ब्रेकिंग न्यूज़
राकेश कुमार मौर्य घाघरा नदी डूब जाने से गांव में दुख का माहौल है
यज्ञराज मौर्य
धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत मुरन पुरवा मजरा परसा थाना धौराहरा क्षेत्र के मुरार पुरवा गांव में रह रहे राकेश कुमार मौर्या पुत्र शंभू जो अपने गांव से जा रहे खेत को नदी पार करने गए थे नदी में किसी तरह डूब कर लापता हो गए क्षेत्रीय और गांव और प्रशासन की मदद से राकेश कुमार मौर्य ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक कोई भी पता नहीं मिला प्रशासन के मदद सचमुच व्यवस्था के साथ की गई धौराहरा थाने के मौके पर पुलिस बल मौजूद रहे अब देखना यह है शासन-प्रशासन उनके बच्चों या उनकी पत्नी के लिए क्या सहायता प्रदान करते हैं