*खादी ग्रामोद्योग से मिलेगा निःशुल्क टूल-किट्स*

*खादी ग्रामोद्योग से मिलेगा निःशुल्क टूल-किट्स*

 

संवाददाता मोहन लाल चौहान

तरबगंज गोण्डा

 

उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन एवं पापकार्न मेकिंग मशीन (भुर्जी समाज के कारीगर/उद्योग में रूचि रखने वाले) शिक्षित बेरोजगार महिला/पुरूष अभ्यर्थियों को इस योजना के अर्न्तगत सरकार द्वारा टूल-किट्स उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गयी है। नामांकन हेतु नवीनतम फोटो, आधर कार्ड, जाति/निवास प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति लाना आवश्यक है। भविष्य में योजना का लाभ नामांकित व्यक्तियों/कारीगरों को ही मिलेगा।

उन्होंने बताया है कि जनपद के समस्त ग्राम प्रधान बन्धुओं से अपेक्षा है कि वे अपने ग्राम-सभा के अधिक से अधिक परम्परागत कारीगरों का जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 122 राजा मोहल्ला, गोण्डा से व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर दिनांक 16.04.2022 तक नामांकन करना सुनिश्चित करें। जिसका चयन शासन द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा। टूल-किट्स वितरण की सूचना अलग से प्रकाशित की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment