संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिसबल के साथ पैदल गश्त कर आमजनमानस को कराया सुरक्षा का एहसास

संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिसबल के साथ पैदल गश्त कर आमजनमानस को कराया सुरक्षा का एहसास

 

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

जिलाधिकारी उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने *“मिशन शक्ति अभियान”* के दृष्टिगत नारी स्वावलंबन/ नारी सशक्तिकरण हेतु भारी पुलिसबल के साथ करनैलगंज क्षेत्र के कस्बों/संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल-गश्त किया तथा सार्वजनिक व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भारी पुलिसबल के साथ पैदल गश्त करते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्कूली छात्राओं, बाजार में खरीददारी करने आईं महिलाओ/बालिकाओं से संवाद करते हुए महिला संबंधी हेल्पलाइन नंबरों 1090, 181, 1098, 1076 व यूपी-112 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी प्रकार की विषम परिस्थितियों में फोन करने पर तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध होगी। पुलिस अधीक्षक ने पैदल गश्त के दौरान व्यापारीयों, संभ्रांत व्यक्तियों व राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की जानकारी भी ली । मिशन शक्ति/महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, एन्टी-रोमियो टीम, पिंक स्कूटी दस्ता व पुलिस कर्मियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त कर मिशन शक्ति अभियान को सशक्त बनाने हेतु महिलाओं से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास कराया गया।

Related posts

Leave a Comment