क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में मनाया बाल दिवस

क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में मनाया बाल दिवस

कार्यक्रम में भाग लेते हुए छात्राएं

बहसूमा नगर में श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों व छात्राओं द्वारा गाने, डांस एवं पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर प्रकाश डाला गया। अच्छे कार्यक्रम करने वाली छात्राओं को स्कूल की ओर से स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने सभी बच्चों को बिस्कुट, चॉकलेट, पेंसिल, बॉक्स आदि वितरित किए। सभी बच्चों ने खुशी की लहर थी। प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने कहा कि बच्चे अपने देश का भविष्य होते हैं। किसी भी देश के विकास के लिए बच्चों का विश्वास बहुत जरूरी है। ऐसे में समाज और देश की जिम्मेदारी है। कि बच्चों को रहने योग्य बेहतर माहौल और अच्छी शिक्षा दी जाए। इन्हीं भावी प्रतिभाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए भारत में एक साल 14 नवंबर को बाल दिवस के तौर पर मनाते हैं।इस मौके पर मुख्य रूप से रीता मित्तल,पूजा कुमारी, रूपा कुमारी, नरगिस, मानसी,कमलेश ,परविंदर, लांबा ,अर्जुन देशवाल आदि शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment