चोरी करने के दो आरोपी चोरी के माल के साथ गिरफ्तार भेजा जेल
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों/शातिर चोरो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 12,11,2022 को थाना छपिया पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान 02 चोरो-01.अश्फाक उर्फ भूषण, 02. कुलदीप मिश्रा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 अदद साईकिल व 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। बरामद समान के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगो ने रेडमी मोबाइल व साईकिल ग्राम महुली खोरी से व रीयलमी मोबाइल ग्राम शीतलगंज तथा सैमसंग मोेबाइल दुर्गापुर बंजरवा से रात में चुराया था। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना छपिया में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. अश्फाक उर्फ भूषण पुत्र आशिक अली नि0 अगयामाफी थाना छपिया जनपद गोण्डा।
02. कुलदीप मिश्रा पुत्र रामनरायण नि0 ज्ञानीपुर ईश्वरी थाना छपिया जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-335/22, धारा 380,411 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा।
बरामदगी
01. 01 अदद साईकिल।
02. 03 अदद मोबाइल फोन।
गिरफ्तार कर्ता टीम
उ0नि0 अश्वनी कुमार राय मय टीम