*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का लटकता मिला शव*
संवाददाता सुमन राय
युवक ने फांसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त..
बौंडी घाघरा नदी के किनारे बने इस्पर नंबर दो की घटना..
फांसी लगाए हुए व्यक्ति का शव कुछ इस तरह लटकता हुआ दिख रहा है कि आप हैरान रह जाएंगे घुटने लगे हैं पत्थरों पर..
बहराइच बौंडी थाना क्षेत्र के कोदही गांव निवासी गोविंद पांडे उम्र 25 वर्ष पुत्र जगदंबा पांडे..
बौंडी थाना के पहिया बौंडी गांव में गोपाल पांडे, नारायण पांडे, व हृदय पांडे अपने नाना के यहां बीते रविवार को आया हुआ था..
जिसकी बौंडी स्थित इस्पर नंबर दो पर शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने शव लटकता हुआ देखा बौंडी के ग्रामीणों ने..
तुरंत बौंडी थाना पर सूचना दी सूचना पाते ही आनन-फानन मे बौंडी प्रभारी गोपाल तिवारी, एस आई विकास वर्मा..
हेड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार एस आई सर्वदेव सिंह, एस आई राम अशीष यादव मौके पर पहुंचे..
थाना प्रभारी गोपाल तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला पोस्टमार्टम हाउस बहराइच भेजा गया है..
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी।
मृतक गोविंद पांडे के दादा राम नारायण पांडे ने..
बताया कि अपने ननिहाल लगभग 1 सप्ताह पूर्व मेरा पौत्र आया हुआ था कुछ शादी की बातें चल रही थी आज मुझे सुबह पता लगा कि मेरे पौत्र ने फांसी लगा ली है..