पूर्णाहुति के साथ रामचरितमानस पाठ संपन्न.. श्रद्धालुओं ने किया हवन पूजन..

पूर्णाहुति के साथ रामचरितमानस पाठ संपन्न..
श्रद्धालुओं ने किया हवन पूजन..

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी

गोण्डा।
श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार के तत्वावधान में शहर के नगर कोतवाली के सामने एक आवासीय प्रांगण में चल रहे कार्यक्रम में चल रहा मानस पाठ पूर्णाहुति हवन यज्ञ के साथ सम्पन्न हो गया। गुरुवार को सुबह श्री राम चरितमानस का पाठ शुरू होने से पहले पंडित बांके बिहारी और पंडित राम नाथ के नेतृत्व में पूजन पाठ का कार्यक्रम हुआ। पूजन के कार्यक्रम में यजमान सुनील रस्तोगी- ऊषा रस्तोगी और राजू सोनी- लक्ष्मी सोनी रहीं । उसके बाद रामचरितमानस का पाठ प्रारंभ हुआ पाठ कर रहे वाचक आलोक अपनी टीम के साथ मौजूद रहे पाठ ‘महावीर विनयो हनुमाना राम जास जस आप बखाना… संपुट के साथ श्री रामचरित मानस पाठ प्रारंभ हुआ। जिसका शुक्रवार को हवन पूजन हुआ लोगों ने हवन की आहुति ली के बाद पूजन पाठ हुआ और फिर आरती हुई आरती के बाद पाठ संपन्न हुआ । इस दौरान तमाम भक्तगण मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment