निकली बाला जी सरकार की भव्य निशान शोभायात्रा आज रात्रि होगा भव्य जागरण।

निकली बाला जी सरकार की भव्य निशान शोभायात्रा
आज रात्रि होगा भव्य जागरण।

डॉ. कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा..

 

श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार के तत्वावधान में पांचवें बाला ज़ी सरकार का आयोजन आज विशाल शोभायात्रा से शुरू हुई एहसान शोभायात्रा मालवीय नगर स्थित पुरानी हनुमानगढ़ी से निकली जो मनोरंजन तिराहा चौक बाजार की पल चौराहा गुड्डू मल चौराहा महिला अस्पताल गुरुनानक चौराहा स्टेशन रोड होते हुए ददुआ बाजार स्थित सोनार गली में श्री मैदानी बाबा आश्रम में समाप्त हुई। विशाल निशान शोभायात्रा में श्री बालाजी के भजनों पर महिला और पुरुष भक्तों ने झूम कर नाचे जगह जगह बालाजी की आरती हुई फूलों की होली हुई और सभी भक्तों ने श्री बालाजी का दर्शन किया 351 निशान यात्रा रही। 351आगामी आज़ श्री बालाजी का भव्य जागरण स्टेशन रोड पर कोतवाली के सामने एक प्रांगण के मैदान में होगा। और आज सुबह रामचरितमानस पाठ शुरू हुआ। निशान यात्रा में शिवाजी की राधा कृष्ण की झांकी दिखाई गई । यात्रा में श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम के शिष्य अरविंद शर्मा जी भी सभी कार्यक्रम में मौजूद रहें कार्यक्रम में सुनील कुमार रस्तोगी,गौरव रस्तोगी, अजय कसौधन,बीनू कुशवाहा ,अभिषेक गुप्ता, शैलेश गुप्ता ,रोहित कौशल, अंकित मिश्रा ,प्रतीक टंडन, वेद प्रकाश सोनी ,राजू सोनी, गौरव मित्तल, चंदन आर्य , अमन रस्तोगी ,शानू कसौधन सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment