रिपोर्ट कृष्ण पाल सिंह ब्यूरो चीफ लखनऊ उत्तर प्रदेश

रिपोर्ट कृष्ण पाल सिंह
ब्यूरो चीफ लखनऊ उत्तर प्रदेश

बदलते मौसम के साथ ही अपनी दिनचर्या मे बदलाव कर स्वस्थ रहें- सरदार पतविंदर सिंहl

सर्दी,जुकाम,बुखार और डेंगू यक्ष जैसे वायरस संक्रमण से जागरूक रहेंl

नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कई मलिन बस्तियों सहित अति पिछड़े मोहल्लों में भ्रमण कर जन जागरूकता करते हुए कहां कि बदलते मौसम के साथ ही सर्दी,जुकाम,बुखार और डेंगू जैसे वायरस संक्रमण में तेजी से इजाफा हो रहा है इससे बचने के लिए कई घरेलू उपाय है जिससे शरीर संक्रमण मुक्त और स्वस्थ होगाl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि संक्रमण,सर्दी,जुकाम आदि होने पर गुनगुना पानी ही पीएं, गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारे करें,तुलसी व अदरक की चाय पिए,तरल पदार्थों का सेवन अधिक से अधिक करें,तुलसी,अदरक का काढ़ा बनाकर पिए,नारियल पानी,सेव,अनार आदि का जूस पिए डेंगू से घबराए नहीं,बल्कि सावधान रहें इससे बचने के लिए मच्छरदानी अति आवश्यक हैl
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि अपनी दिनचर्या में योगा,ध्यान,सावधानियां रखकर हम डेंगू से बच सकते हैं पानी की टंकी बाल्टी को सप्ताह में एक दिन साफ अवश्य करें,शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने,दिन में जूते-जुराब पहने रहे, मच्छरों के डग से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करेंl
जन जागरूकता में साथ रहे प्रदीप, उमेश,रागनी,उमाकांत,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,आयुध,रजनी
आदि रहेl

Related posts

Leave a Comment