*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
*रिपोर्ट आशीष कुमार शर्मा मोबाइल नंबर 860 15 350 89*
*इटहा गांव में शिकार की तलास में किसान के घर में घुसा मगरमच्छ वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू,*
नानपारा तहसील क्षेत्र के इंटहा गांव में मगरमच्छ एक ग्रामीण के घर में घुस गया। घर में घुसा मगरमच्छ को देख गांव में दहशत माहौल फैल गया। सुबह ही गांव निवासी शहाबुद्दीन ने इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। इसके बाद पहुंचे वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा और उसे दूर के सरयू नदी में छोड़ दिया। नानपारा वन रेंज के ग्राम पंचायत इटहा के मजरा जोलहनपुरवा गांव में रमजान के घर मंगलवार की रात एक पांच फिट लंबा मगरमच्छ घुस आया। जब वह कमरे में चला गया तब दरवाजा बंद कर सुबह चार बजे ही सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के मगरमच्छ को पकड़ा। और गायघाट सरयू नदी में छोड़ा दिया। तब जाकर परिजन ने राहत की सांस ली। इस दौरान गांवमे अफरातफरी का माहौल बना रहा।