*धान फसल क्राप कटिंग डीएम ने कराया शुभारंभ*

*धान फसल क्राप कटिंग डीएम ने कराया शुभारंभ*

ब्यूरोचीफ गोण्डा
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी

गोंडा सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंद्रवतपुर गांव में सोमवार को गोंडा जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचे गांव के रास्ते में एक कुआं खुला देखा जिसको ढकने को दिया निर्देश जहां दो अलग अलग किसानों के खेतों में डीएम ने लगी धान की फसल त्रिभुज आकार का खेतों में फीता रखकर नपाई की गई उसके बाद धान की फसल मजदूर द्वारा कटाई कराई गई और अनाज धान निकाला गया खेत में ही कांटा लगा कर वजन किया गया धान फसल की क्राप कटिंग कराई। दो अलग अलग किसानों के खेतों में धान फसल क्राप कटिंग कराई गई। गाटा संख्या 420 में 43.30 वर्ग मीटर मे 19.100kg धान पैदा हुआ किसान श्रीमति रामा देवी रही मौजूद तथा गाटा संख्या 327 में 43.30 वर्ग मीटर मे 14.750 kg पैदावार हुआ किसान राघव राम उपस्थिति रहे ।फसल उत्पादन मानक के अनुसार मिला।
धान फसल की कटिंग के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश कुमार शुक्ला संख्यिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी राजस्व विभाग के हल्का लेखपाल संतोष कुमार पांडे कानूनगो पुजारी राजस्व टीम के साथ ही कृषि विभाग के कर्मचारी सूरज पटेल व कृषि अधिकारी व झंझरी ब्लॉक के बीडीओ पंचायत कर्मचारी मौजूद भी रहे। दो किसानों के खेतों पर धान का उत्पादन मानक के अनुरूप पाया गया, जबकि एक किसान की फसल का उत्पादन कम मिला। गोंडा जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने किसानों की मेहनत की सराहना करते हुए नवीन तकनीक के सहारे पैदावार को और बेहतर बनाने की जरूरत जताई। कहा कि सरकार की तरफ से इसके लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किसानों के लिए किया जा रहा है। किसानों को इसका फायदा उठाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने किसानों को पारंपरिक खेती के साथ ही तकनीकी खेती व सहफसली खेती को अपनाने की भी सलाह दी। इससे किसान अपनी वार्षिक आय को काफी बेहतर बना सकते हैं। गोंडा के डीएम डॉ उज्जवल कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गोंडा सदर तहसील चंद्रवतपुर गांव में आगमन हुआ है इसका मेन उद्देश्य है गांव में क्रॉप कटिंग की कार्रवाई कराई जा रही कि वार्षिक हर फसलों में होती है संख्यिकी विभाग के अधिकारी द्वारा गणना जाती है किस गांव में कितना उत्पादन पूरे जनपद में धान का औसत उत्पादन है कितना हुआ है उसी क्रम में शासन द्वारा हमारा गांव चंद्रपुर लगाया गया जहां आज हम लोग उपस्थित होकर का क्रॉप कटिंग कराई गई है।

Related posts

Leave a Comment