दौझा के राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ
– दूरसंचार मंत्रालय भारत सरकार के प्रदीप गुर्जर बली सहित अनेकों जानी-मानी हस्तियों ने किया कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन
– प्रदीप गुर्जर बली ने रोजगारपरक प्रशिक्षण की दिशा में गंभीरता से कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार की जमकर सराहना की
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जहानगढ़ उर्फ दौझा गांव के राजकीय इण्टर कॉलेज में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत विश्व विकास संकल्प संस्थान द्वारा आयोजित निशुल्क व रोजगारपरक कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ हुआ। कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन 1857 ईसवी की क्रांति के महान क्रांतिकारी मिटठलमल बली के वंशज व दूरसंचार मंत्रालय भारत सरकार के सलाहाकार प्रदीप गुर्जर बली, जिला विद्यालय निरीक्षक बागपत रविन्द्र सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री केपी मलिक के पुत्र साहिल मलिक ने मॉं सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर व फीता काटकर किया। राजकीय विद्यालय परिवार एवं विद्यालय प्रबन्धन एवं विकास समिति ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर, चादर व शॉल औढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दूरसंचार मंत्रालय भारत सरकार के सलाहाकार प्रदीप गुर्जर बली सहित अनेकों वक्ताओं ने कौशल विकास प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और और रोजगारपरक प्रशिक्षण की दिशा में गंभीरता से कार्य करने के लिए योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार की जमकर सराहना की। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य नितिन कुमार शास्त्री ने स्कूल की उपलब्धियां गिनाई और कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का अभिनन्दन किया। राजकीय विद्यालय परिवार एवं विद्यालय प्रबन्धन तथा विकास समिति ने कार्यक्रम में आने वाले समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुनील कुमार भड़ाना ने की। इस अवसर पर हुक्म सिंह, तसवीर सिंह चपराणा चेयरमैन यूपीएसडीएम, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत की प्रधानाचार्य डॉ प्रीति शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार व प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता विपुल जैन, सुशील कुमार त्यागी, मास्टर रामनिवास प्रधान नंगला-पोईस सहित सैकड़ों की संख्या में स्कूल के विद्यार्थी एवं स्कूल का स्टॉफ उपस्थित था।