पुत्री ने अपने प्रेमी से मिलकर कि पिता की हत्या, रिपोर्ट दर्ज
बहसूमा। बहसूमा क्षेत्र के गांव रहावती में प्रेम-प्रसंग के चलते पुत्री ने अपने प्रेमी से मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर उसको कमरे में छिपा दिया था। जिसमें दुर्गंध पैदा होने पर उसको जंगल में ले जाकर ट्यूबवेल के कमरे में मिट्टी का गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया। परिजनों ने इस मामले में शनिवार को गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। पुलिस को शक होने पर हत्यारोपी प्रेमी नौकर से पूछताछ की तो उसने घबराते हुए सच उगल दिया। घटना की सूचना पर एसपी देहात एवं सीओ मवाना तथा पुलिसफोर्स आरपीएफ की पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। मृतक के जीजा ने मृतक की पहली पत्नी की पुत्री व प्रेमी नौकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक की हत्या चुन्नी से गला दबाकर की गई है और शव को छुपाने के लिए जंगल में बनी ट्यूबवेल में बने कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया गया था।थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मृतक का जीजा महिपाल सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी जिला मु0नगर के गांव कुतुबपुर ने बताया कि उसका साला 30 अक्टूबर से घर से गायब था। 5 नवंबर को थाना पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे। 6 नवंबर को मृतक सतवंत के परिजनों ने मकान में भरे भूसे के कमरे को देखा तो उसमें काफी खून लगा था। तभी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस को शक होने पर प्रेमी नौकर आशीष कुमार पुत्र मुनीराम निवासी अस्सा को पकड़ लिया। जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। उसने बताया कि मृतक सतवंत की पहली पत्नी की पुत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसमें सतवंत दोनो के प्यार का रोड़ा बन रहा था। जिसमें दोनों ने मिलकर उसको गले में चुन्नी डालकर मौत के घाट उतार दिया था। उसकी हत्या करने के बाद घर में रखें भूसे में दबा दिया। लेकिन कमरे में जब दुर्गंध पैदा हुई तो सतवंत की लाश को भूसे के एक बोरे में भरकर खेत में बनी ट्यूबवेल के कमरे में गड्डा खोदकर दबा दिया। हत्यारोपी नौकर की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा एवं सीओ मवाना आशीष शर्मा पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर जानकारी लेने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि मृतक सतवंत के जीजा महिपाल पुत्र पूरन सिंह ने मृतक की पुत्री सिमरन एवं हत्यारोपी नौकर आशीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पकड़े गए आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है।
*मृतक की पहली पत्नी की है हत्यारोपी पुत्री*
मृतक की पुत्री सिमरन अपने नौकर आशीष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब पिता ने उसको देखा तो विरोध किया। पुत्री एवं आरोपी नौकर ने सतवंत से रंजीश रखते हुए चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी थी।मृतक सतवंत की पहली पत्नी की पुत्री है। जो सतवंत की पत्नी के साथ ही आई थी। जो अपने नौकर से प्यार करती थी। उसी के चलते दोनों ने मिलकर सतवंत हत्या की है।
सतवंत की पत्नी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल
सतवंत के घर में सतवंत की पत्नी व दो लड़के हैं जिनमें लड़कों की उम्र 4 साल व 6 साल के दो बेटे हैं । जिन का रो रो कर बुरा हाल है।