🌿‘‘सन्तुष्टमणि बन विश्व में सन्तुष्टता की लाइट फैलाओ, सन्तुष्ट रहो और सबको सन्तुष्ट करो’’*
भावना शुभ कामना मेरा बाबा है
हर एक बच्चा राजा बच्चा है। स्वराज्य अधिकारी है। इसलिए अपना स्वराज्य भूल नहीं जाना। 🌿
🌹श्रीश्यामाश्रीसांई सेल्स एंड सर्विस 🌹
🙏मोहन मिश्रा•9935185880🙏
*”कर्म” के पास*
*ना कागज हैं,*
*ना किताब हैं*
*फिर भी सारे जगत का*
*हिसाब हैं…!*
*सदा खुश रहने वाली कुछ दवाएं लिख रहा हूं, आप इनका नियमित रूप से सेवन करें।*
*ईमानदारी* – ये *टॉनिक* आपको अभी से लेना होगा चाहे आप नौकरी करते हों या व्यवसाय हर जगह इसका उपयोग करें आप खुद ही खुश दिखने लगेंगे।
*दयाभाव -* ये *टेबलेट* आपको तब तब लेनी है जब भी आपकी किसी दुखी व्यक्ति को आपकी जरूरत हो
*मेहनत* – ये *पाउडर* आपको अपने शरीर पर हमेशा लगा कर रखना चाहिए खुशी इसकी महक से आपके पास खींची चली आएगी।
*ईश्वर में विश्वास* – सभी रोगों का रामबाण उपाय यकीन मनिए वो *ईश्वर* सबको खुश ही देखना चाहता है।
*धैर्य* – ये इंजेक्शन तो आपको लेना ही पड़ेगा, थोड़ा दर्द तो होगा लेकिन असर जादुई होगा।
▶️ये दवाएं किसी मेडिकल स्टोर पर नहीं, आपके आस पास ही मिल जाएंगी।
*फीस की आप चिंता न करें वो मैं आपको खुश देखकर वसूल कर लूंगा बहुत बहुत शुभकामनाएं, दुआएं।*