*एसडीएम तहसीलदार राजस्व टीम पुलिस की मौजूदगी में ग्राम समाज बंजर जमीन बने अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर*

*एसडीएम तहसीलदार राजस्व टीम पुलिस की मौजूदगी में ग्राम समाज बंजर जमीन बने अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर*

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा

खबर गोंडा जनपद से है जहां पर सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खिरौरा मोहन बहराइच रोड पर स्थित है ग्राम समाज चकरोड पर अवैध निर्माण 25 साल पुराना बाउंड्री वाल व चकरोड के बगल मकान का दीवार बना लिया था से जिसको आज एसडीएम तहसीलदार राजस्व टीम पुलिस की मौजूदगी में ग्राम समाज बंजर जमीन चकरोड पर अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर गिराया गया ग्राम समाज की जमीन को खाली कराया वहीं गोंडा सदर एसडीएम विनोद कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ग्राम खिरौरा मोहन गांव में काफी दिन से शिकायतें मिल रही थी कि ग्राम समाज बंजर जमीन चकरोड को लोगों ने कब्जा करके दीवाल मकान खड़ा कर लिया है जिस पर आज राजस्व टीम पुलिस बल के साथ 5 स्थानों पर लेखपाल कानूनगो ने नाप का चिन्हित किया है दुकान को गिराया जा रहा है अभी हाल है में ही इसी गांव में वर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान के समर्थकों में अवैध जमीन कब्जा करने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण कराने एक दूसरे की शिकायत करते थे जमीनी विवाद चले लाठी-डंडे असलहा बम से हुआ हमला तीन लोग घायल अस्पताल में चल रहा है वर्तमान प्रधान रामकिशुन मिश्रा के ऊपर गंभीर आरोप कि इन्होंने सुतली बम से हमला अपने समर्थकों के साथ कराया था पीड़ित प्रार्थी सुधीर कुमार उपाध्याय ने थाना देहात कोतवाली में 13 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है देहात कोतवाली की पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था वही मेन आरोपी रामकिशुन मिश्रा प्रधान जिसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है जेल में बंद एक आरोपी जो पैर से विकलांग है उसकी दुकान बंजर जमीन पर बनी थी जो पुलिस तहसीलदार के मौजूदगी में गिराया जा रहा है उसकी पत्नी का आरोप है कि इस जमीन के बदले अपनी जमीन पंचायत भवन बना था तब दिया गया था उसी बदले में हमें यह मिला था उस समय के लेखपाल ने दिया था
विजुअल
एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह की बाइट
गोंडा तहसीलदार मौके पर अवैध दुकान को गिरवा रहे मीडिया से की बातचीत
अवैध दुकान गिराया जा रहा पीड़ित महिला की बाइट

Related posts

Leave a Comment