चोरी छिनैती नकबजनी जैसे गंभीर घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर मनोज कुमार सोनकर चढ़ा इटियाथोक पुलिस के हत्थे

चोरी छिनैती नकबजनी जैसे गंभीर घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर मनोज कुमार सोनकर चढ़ा इटियाथोक पुलिस के हत्थे

 

क्राइम ब्यूरो रंजीत तिवारी

 

गोंडा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चोरों नकबजनो लुटेरों समेत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का निर्देश व चोरी जैसे गंभीर घटनाओं का खुलासा करने का निर्देश जिले के समस्त थाना अध्यक्षों व प्रभारी निरीक्षकों को दिए थे बता दे उक्त दिए गए निर्देश के क्रम में इटियाथोक पुलिस ने उस शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो चोरी छिनैती नकब जनी जैसे गंभीर घटनाओं को अंजाम देने में बड़ा माही र था ज्ञात हो दिनांक ,26,3,2022 की रात्रि थाने के उप निरीक्षक रामप्रकाश यादव अपने मैं हमराही ओं के साथ गश्त पर निकले हुए थे वही गश्त के दौरान संदिग्ध दिख रहे मनोज कुमार सोनकर को पुलिस के जवानों ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो आधार कार्ड दो बैंक पासबुक ₹18 हजार नगद चांदी की बिछिया फूल का लोटा फूल का कटोरा फूल की थाली बरामद किया है बता दे बरामद किए गए सामान के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त शातिर चोर ने अपने और अन्य साथी अभियुक्त के साथ मिलकर,4,/,5,1,2022 की रात्रि को थाना खरगूपुर क्षेत्र के मऊ शमशाबाद मैं स्थित एक घर को निशाना बनाया था साथ पकड़े गए अभियुक्त ने यह भी कबूल किया है कि 12/13,11,21 की रात्रि को थाना खरगूपुर क्षेत्र स्थित नौशहरा गांव मैं एक घर से चोरी किया था इसी तरह पकड़ा गया शातिर चोर मनोज कुमार सोनकर ने यह भी कबूल किया है कि वो अपने अन्य और साथियों के साथ नकबजनी चोरी जैसे गंभीर घटनाओं को अंजाम बड़ी आसानी से अंजाम दे चुका है वहीं पकड़े गए वांछित अभियुक्त को पुलिस ने जेल के लिए रवाना किया .है

Related posts

Leave a Comment