*जनपद बहराइच*
*चोरी के मुकदमे से कई दिन से वांछित चल रहे अभियुक्त को वैवाही चौकी इनचार्ज ने किया गिरफ्तार व अन्य कई मुक़दमे है पंजीकृत अपराधी के ऊपर*
चोरी के मुकदमा से वांछित अभियुक्त को थाना खैरीघाट के वैवाही पुलिस रामपुर चौराहे से करीब 10:00 बजे गिरफ्तार कर मननीय न्यायालय भेजा पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच श्री केशव चौधरी के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी महसी जयप्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में थाना खैरीघाट प्रभारी निखिल कुमार श्रीवास्तव के गठित टीम म0अ0स0 645/22 धारा 380,506 ipc से सम्बंधित आज दिनाँक 4-11-2022 को करीब 10:00 बजे कैलाश यादव पुत्र मोहन यादव को थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहे के पास से चोरी किया हुआ साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम
राम प्रकाश चंद्र चौकी प्रभारी,
हेड कांस्टेबल अजय कुमार,
कांस्टेबल रोहित कुमार
कैलाश यादव के ऊपर कई मुकदमा थाना खैरीघाट में पंजीकृत हैं थाना खैरीघाट पुलिस को एक बडी सफलता मिली हैं
*संवाददाता सुधीर कुमार बहराइच*