बाबा खाटू श्याम की निकली निशान शोभायात्रा आज होगा श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ

बाबा खाटू श्याम की निकली निशान शोभायात्रा
आज होगा श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ
केक काटकर मनाएंगे बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव
*डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोंडा*
कार्तिक सुदी देवउठनी एकादशी पर आज बाबा खाटू श्याम की निशान शोभायात्रा से तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ ।रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला से निशान मात्रा प्रारंभ हुई जो मेन बाजार होते हुए अग्रसेन चौराहा साहबगंज नूरा मंदिर होते हुए बड़गांव पुलिस चौकी पूज्य झूलेलाल धर्मशाला चौराहा से वापस होते हुए ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में समाप्त हुई ।जगह जगह भक्तों ने बाबा श्याम का आरती कर दर्शन किया और प्रसाद लिया निशान यात्रा में पुरुष और महिला भक्तों ने बाबा श्याम के जन्मदिन के भजनों पर ख़ूब झूमे। श्याम प्रेमी श्याम मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम को निशान अर्पित किया और आशीर्वाद लिया मंदिर प्रांगण में भक्तों ने बाबा श्याम के भजनों पर नृत्य कर खूब मस्ती की। निशान यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन बड़गांव चौकी इंचार्ज प्रतीक पांडे अपने दल बल के साथ मुस्तैद नजर आए महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रही ।यात्रा समाप्त के बाद सभी भक्तों ने प्रसाद में जलपान ग्रहण किया निशान शोभायात्रा में करनैलगंज, रिसिया ,बहराइच, पयागपुर ,इटियाथोक आदि कई जगहों से श्याम प्रेमी शामिल हुए। आज सुबह 11:00 बजे से मंदिर के प्रांगण में श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ और और राहुल सिन्हा एंड ग्रुप कोलकाता द्वारा नेत्र नाटक भी होगा मंदिर के प्रांगण को रंग बिरंगी गुब्बारे और फूल पत्तियों से सजाया गया है बाबा श्याम और दादी का दरबार भी इतना भव्य सजा हुआ है की बाबा का दरबार आकर्षक का केंद्र रहेगा ।इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष विमलेश सिंघल ,सुरेश भावसिंहका ,अनिल मित्तल, गोविंद जालूका, श्याम केडिया, अजय अग्रवाल ,अंकित लवी, श्याम बिहारी भावसिंहका,आशीष भावसिंहका,आलोक भावसिंहका, पुनीत बंसल, गौरव सिंघल, संदीप भावसिंहका,नितेश मित्तल ,चंदन आर्य ,सरोज अग्रवाल, पूनम मित्तल ,सुधा जालूका ,नीलम जैन, प्रीति भावसिंहका, प्रिया भावसिंहका,सोनी सिंह ,वर्षा भावसिंहका सहित सैकड़ों श्याम प्रेमी मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment