चावल, दाल से लदा अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पलटा
बहसूमा। बहसूमा छोटा मवाना बाईपास मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप चावल, दाल से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर कच्ची मिट्टी में धंस गया और पलट गया। ट्रक पलटने से ड्राइवर बाल-बाल बच गया जिसके बाद ट्रक चालक ने राहत की सांस ली हे।
बताते चलें कि बुधवार देर रात को बहसूमा छोटा मवाना बाईपास मार्ग पर बहसूमा कस्बे के समीप पेट्रोल पंप के पास चावल ,दाल के बोरों से भरा एक 14 टायरा ट्रक सामने से आ रहे एक वाहन को बचाते समय कच्ची मिट्टी में धंस गया और पलट गया। जिससे उसका इंजन अचानक से बंद हो गया और ट्रक पलट गया। घटना के बाद ट्रक चालक निसार पुत्र नूरमोहम्मद ने बताया कि वह मेरठ से बिजनौर जा रहा था। जैसे ही वह बहसूमा बाईपास के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो सामने से आ रही एक प्राइवेट बस को बचाते समय उसका ट्रक अनियंत्रित हो गया और कच्ची मिट्टी में जाकर थस गया और पलट गया।चालक ने बताया कि गनीमत रही कि ट्रक बंद हो गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।