नगर पंचायत परसपुर के संभावित कांग्रेस प्रत्याशी ने थाने में दी तहरीर
कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत परसपुर के संभावित कांग्रेस प्रत्याशी अवधेश तिवारी ने परसपुर थाने में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि वार्ड नंबर 4 में उनकी होर्डिंग लगी थी। जिसे ब्लेड से काट कर चेहरा खराब कर दिया गया है। उन्होंने अज्ञात शरारती लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक परसपुर संतोष कुमार सरोज ने बताया मामला संज्ञान में नहीं है।लेकिन यदि ऐसा है तो जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।