*👉धूमधाम से मनायी गयी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती*

*👉धूमधाम से मनायी गयी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती*
*👉’राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया गया लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस*
श्रावस्ती 31 अक्टूबर 2022। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जन्म दिवस को ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को एकता और खण्डता की शपथ भी दिलायी। तथा स्पोर्ट स्टेडियम में पीआर डी जवानो, युवाओ एवं खिलाड़यो , विद्यालय के बच्चों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर रन फार युनिटी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा व जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी श्रावस्ती कृष्ण स्वरुप मिश्र ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया और लोगों ने एकता अखंडता के लिए शपथ लिया कि हम देश की अखंडता एकता को बनाए रखेंगे इसलिए पीआरडी जवानों ने रन फार युनिटी निकालकर सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद किया इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी शिव कुमार यादव स्टेडियम व पीआरडी जवान बुद्धि लाल मिश्रा बाबूराम पाठक रामेश्वर शुक्ला प्रमोद कुमार शर्मा जिले के गार्ड़ जवान उपस्थित रहे
जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के अवसर पर शपथ दिलाते हुए कहा “मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेती हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करुंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगी। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रही हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्य निष्ठा से संकल्प लेती हूं“।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डी0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) कुंवर पंकज, उपजिलाधिकारी आर0पी0 चौधरी, उपजिलाधिकारी आशुतोश, वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार, सहायक कोषाधिकारी अवधेश कुमार यादव, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) उमेश आर्य, जिला बचत अधिकारी राम प्रसाद, जिलाधिकारी के आशुलिपिक चन्द्रमौली श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी के आशुलिपिक के0के0 वैश्य, प्रधान सहायक सुनील श्रीवास्तव, एन0आई0सी0 के इंजीनियर नियंता पाठक, नाजिर अनूप तिवारी, प्रचार सहायक सुनील प्रियदर्शी, मंशाराम, राकेश सिंह, उमेश सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इसी प्रकार पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य एवं विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह की अगुवाई में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनायी गयी। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थान, स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यालयों में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती धूमधाम से मनायी गई। इस अवसर पर अधिकारी/कर्मचारी गण एवं विद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment