लगातार दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे संविदा विद्युत कर्मी केकराही

लगातार दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे संविदा विद्युत कर्मी
केकराही
पसही विद्युत उपकेंद्र के संविदा कर्मचारी बुधवार से उपकेंद्र पर तैनात 3 संविदा कर्मियों को अकारण अधिकारियों द्वारा हटाए जाने के विरोध में धरने पर बैठे रहे । कल से भूखहड़ताल पे जाने कि तैयारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार पस ही विद्युत उपकेंद्र पर तैनात लगभग 2 दर्जन से अधिक संविदा कर्मी हैं जो उप केंद्र से संचालित सभी छः फीडरों के लगभग 150 गांव की सप्लाई बाधित होने पर उनकी देखरेख मरम्मत का कार्य नियमित रूप से करने में लगे रहते हैं। लेकिन कर्मचारियों का आरोप है कि बिना कारण उप केंद्र पर तैनात 3 संविदा कर्मी नितेश कुमार, ज्ञान प्रकाश ,करण चौहान, को सम्बंधित अधिकारियो के द्वारा कार्य से मुक्त कर दिया गया जिसके विरोध में तैनात कर्मचारियों में रोस उत्पन्न हो गया और बुधवार को उपकेंद्र कैंपस में ही धरने पर बैठ गए धरने पर बैठे कर्मचारियों ने तत्काल निकाले गए कर्मियों को वापसी एवं अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करने की उच्चाधिकारियो से मांग करने लगे एवं यह भी बताएं कि अगर इस पर उच्चाधिकारियों द्वारा अमल नहीं किया गया तो अगले दिन से शुक्रवार से भूख हड़ताल की जाएगी इस मौके पर मंडल प्रभारी मोहन विश्वकर्मा ,अध्यक्ष कमला तिवारी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ,हेमंत त्रिपाठी, प्रदीप कुमार, बालेंद्र, अमित ओझा, दिनेश कुमार, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।इस भूखहड़ताल के अधिकारियों को लिखित सूचना दे दिया गया ।

Related posts

Leave a Comment