इंडिया एक्सप्रेस, NEWS Nabi ahmad,,,,,,Atul,,,,,,,Kumar,,,,,,,,,,……. Lucknow** लखनऊ के चारबाग नत्था चौकी, इंचार्ज,व चारबाग चौकी इंचार्ज,,,,,,व नाका थाना के थाना इंचार्ज, ब्रजेश जी ने कि चारबाग से चारबाग बस अड्डे तक किया अपनी टीम के साथ पैदल गश्त जहा एक तरफ स्मार्ट सिटि बनाने के सपनो को साकार कर रहे योगी आदित्यनाथ जी वही ये आम जनता उनके मंसूबों पर फेरते नजर आ रहे हैं पानी ये , ई रिक्शा चालक,व आटो चालक वही नाका थाने के सभी पुलिस आफिसर सर व उनकी टीम रोज पैदल गश्त करते हैं वही ये लोग अपनी मनमानी करते हैं और दुकानो को आगे बढ़ाते रहते हैं वहीं ये बस वाले अपनी बसों को रोडो पर खड़ा करके चले जाते हैं कुछ नगर निगम की भी लाहपरवाही नजर आती है,जिस तरह बाबा जी का बुलडोजर काम कर रहा हैं उसि तरह नगर निगम के हन्टर को भी काम करना चाहिए खबर चलने पर चलाते हैं हन्टर नगर निगम वाले उसके बाद भूल जाते , इस ई रिक्शा के कारण हर चौराहे पर व आटो के कारण लगता है जाम यही कारण है यदि किसी व्यक्ति को ऐम्बुलेंस से हास्पिटल ले जाना चाहते हैं तो पहले ई रिक्शा चालक का जाम सामने आता है , वही लाटूश रोड पर भी नहीं पड़ती है ये नगर निगम की नजर रोडो पर चार पहिया वाहन खड़ी करके चले जाते हैं लोग ,नहीं पड़ती इन बड़े वाहन पर किसिकी नजर ,देखना ये है कबतक के ये लापरवाही नगर निगम करता है क्या करेगा लाटूश रोड पर खड़े हुए वाहनों का चलान चलाएग अपना हन्टर ई रिक्शा चालक पर ,,,,,,, लखनऊ से नबी अहमद,,,,,,सलमान कुमार की रिपोर्ट ,,,,, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल
Related posts
-
बहराइच
बहराइच, स्लग–नो हेलमेट नो फ्यूल को लागू किए जाने के लिए की गई बैठक... -
लखनऊ
लखनऊ में रविवार को अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित शपथ सम्मान एवं सेमिनार समारोह में... -
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले...