एसपी निर्देशन मे 31 अक्टूबर “सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती” के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में Run_For_Unity का हुआ भव्य आयोजन ।
राष्ट्रीय_एकता_दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर राष्ट्रीय एकता के लिए लगाई दौड़
रंजीत तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में 31 अक्टूबर सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती/राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा रन_फॉर_यूनिटी का हुआ भव्य आयोजन । क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में हरी झंडी दिखाकर रन_फॉर_यूनिटी का किया गया शुभारंभ । पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर राष्ट्रीय एकता के लिए लगाई दौड़। इस दौड़ का शुभारंभ रिजर्व पुलिस लाइन से होकर कचहरी, अंबेडकर चौराहा व यातायात कार्यालय होते हुए वापस पुलिस लाइन आकर समापन हुआ।
इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों पर भी रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।