*विकास मेरी पहली प्राथमिकता भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा सीडीओ गौरव कुमार*

*विकास मेरी पहली प्राथमिकता भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा सीडीओ गौरव कुमार*

 

डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

 

स्थान गोंडा

खबर गोंडा जनपद से जहां पर विकास भवन सभागार में पहली प्रेस वार्ता के दौरान नवागत सीडीओ गौरव कुमार गोंडा पहुंचकर विकास भवन में सीडीओ के पद पर लिया चार्ज प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों से परिचय देते हुए बताया कि मूल निवास चंडीगढ़ का रहने वाला हूं आईएएस अधिकारी इसके पहले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर आजमगढ़ में था वहां से शासन ने गोंडा में सीडीओ के पद पर स्थानांतरित किया गया जहां मैं चार्ज लिया हूं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में सरकारी स्कूल में शिक्षा के सुधार स्वास्थ्य विकास मेरी पहली प्राथमिकता सरकार की सभी योजनाओं को फेस दो तक ले जाना सरकार की जीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार पर रहेगी चाहे खंड विकास ब्लॉक स्तर के कर्मचारी अधिकारी हो या हमारे विकास भवन के भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा कोई भी सूचना आप के माध्यम से या जनता के माध्यम से आएगी उसको संज्ञान लिया जाएगा वैसे तेजतर्रार का मुख विकास अधिकारी गोंडा जनपद में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी व कर्मचारीयों सख्त कार्रवाई करते नजर आएंगे पहले ही दिन हलधर मऊ ब्लाक ग्राम सभा भूलभूलिया में जाकर निरीक्षण किया जहां पर सामुदायिक शौचालय ताला लगा पाया गया साफ सफाई के लिए सामग्री क्रय नहीं की गई थी स्वयं सहायता समूह के ऊपर कार्रवाई करने की कही बात गौशाला को देखकर उन्होंने बताया कि हरा चारा के लिए पर्याप्त जमीन पर कार्य कराए जाएं विकास भवन में दस साल से जमीन एक ही पटल पर बाबू को हटाया जाएगा शासन का दिशानिर्देश भी आ गया है सभी कर्मचारी अधिकारी की सूची बनवाई जाएगी उनको हटाया जाएगा स्थानांतरित किया जाएगा बैठक में पत्रकारों को भरोसा दिलाया जो भी शिकायत आएगी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

विजुअल

*सीडीओ गौरव कुमार की बाइट*

Related posts

Leave a Comment