*जहरीली अपमिश्रित 240 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण व मोटर साइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*
बहराइच पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी के नेतृत्व व महसी सिओ जयप्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव थाना खैरीघाट के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा खैरीघाट के ग्राम पाठकपुरवा नई बस्ती सोता गन्ने के खेत से 240 लीटर अवैध कच्ची जहरीली शराब व शराब बनाने के उपकरण व 02 अदद मोटर साइकिल सीज शुदा के साथ 02 नफऱ अभियुक्त रामस्वरूप पुत्र श्रीधर निषाद 2. अनन्तराम पुत्र अंगनू निवासी गण सिदधनपुरवा गिरदा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया । तथा मौके पर करीब 1000 लीटर नष्ट करवाया गया ।
*बहराइच मोहम्मद बिलाल की रिपोर्ट*